पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी व पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रज़िया सुल्ताना, अकील की पत्नी और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अकील 16 अक्तूबर की रात पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 स्थित घर में बेसुध मिले थे, अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया, जबकि विसरा रिपोर्ट लंबित है। शमशुद्दीन चौधरी की शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पहले पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआईटी बनाई थी, जिसने 30 से अधिक लोगों के बयान और कई साक्ष्य जुटाए थे। अकील ने अपने वीडियो में पिता पर पत्नी से अवैध संबंध, जबरन रिहैब में रखने और परिवार द्वारा हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने जांच सीबीआई को सौंप दी है।