उझानी । नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी टेंट व्यवसाई मुख्तयार सैफी की पत्नी रूखसाना 42 आज अपने भाई मोहम्मद रफीक के साथ, बाइक से भाई की शादी में शामिल होने शेखूपुर जा रही थी। बरेली मथुरा हाइवे पर हवेली रेस्टोरेंट के समीप पुलिया पर बाइक डिसवेलेंस होने से सड़क पर गिरने से मौत हो गई। बताते हैं कि रूखसाना मायके शादी समारोह में शाम चार बजे शेखूपुर जा रही थी। बाइक दिल्ली निवासी भाई मोहम्मद रफीक चला रहा था हवेली रेस्टोरेंट के समीप पुलिया पर बाइक डिसवेलेंस होने पर बाइक से फिसलकर गिरने से रूखसाना की मौत हो गई। रूखसाना को समीप ही राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों ने पोस्टमार्टम को मना कर दिया ओर शव को घर ले आऐ। मृतका के पांच बेटियां व एक 7 माह बेटा है। रुखसाना की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतका के पति मुख्तयार सैफी ने बताया कि कल सुबह 10 बजे नमाज ए जनाजे के बाद रुखसाना का शव कबरिस्तान में दफन किया जाएगा !