बरेली। बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित नवकुण्डीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ तदोपरांत मंत्रोच्चारण के द्वारा अरणी मंथन द्वारा पवित्र अग्नि प्राकट्य कर महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया। शाम को श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन हुआ कार्यक्रम 15 नवम्बर तक चलेगा। कथा व्यास शक्ति उपासक आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने बताया कि कलश यात्रा में 151 सुहागिन महिलाओं ने अपने-अपने सिर पर मंगल कलश रखकर बैंड बाजें पर भजनों की धुन पर नाचते गाते हुए बाबा बनखण्ड़ी नाथ मंदिर से कथा स्थल कृष्णा नगर कालौनी तक विशाल कलश यात्रा निकाली। दोपहर 1 बजे नवकुण्डीय यज्ञ शाला में पुरुष सूक्त, रूद्र सूक्त के मंत्रोच्चारण व अरणी मंथन से उत्पन्न पवित्र अग्नि द्वारा सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। याज्ञाचार्य आचार्य नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में बनारस, हरिद्वार, अयोध्या, बुलंदशहर, नरौरा, मध्य प्रदेश, वृंदावन आदि स्थानों से पधारे 51 ब्राहाम्णों, संत-महात्माओं ने 9 दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान शुरू किया। मीड़िया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया शाम 7 बजे से श्याम परिवार के सानिध्य में श्री श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन हुआ। खाटू श्याम के भव्य विग्रह के समक्ष श्याम भक्तों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, इस दौरान भाव विभोर भक्तों की आखों से श्याम प्रेम के आंसू निकल आये, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा की जयकार से पंडाल गूंज उठा। नरेन्द्र मित्तल टिल्लू का विशेष सहयोग रहा। प्रथम दिवस यज्ञ के मुख्य यजमान अतुल मिश्रा-मंजुला मिश्रा, दीपेश अग्रवाल-निशि अग्रवाल रहे। इस अवसर पर अजय राज शर्मा,संजय शर्मा, अनुराग अवस्थी, देव दीक्षित, डॉ. मनोज मिश्रा, छाया दीक्षित, अरूण शुक्ला,अरविंद मिश्रा, पंकज भारद्वाजं सचिन शर्मा समेत काफी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहे।