बदायूं। शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ की कबड्डी की टीम ने शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर सिकंद्राराऊ (हाथरस) में संपन्न हुए 37वें प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा टीम ने चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की माहौल है। विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश द्वारा प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सिकंदरा राव (हाथरस) में आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय विद्यालय शिवदेवी सरस्वती शिशु मंदिर की दो टीम कबड्डी (भैया) एवं खो-खो (बहिनें) ने प्रतिभाग किया जिसमें कबड्डी की टीम ने अनेक टीमों को हराकर प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को चैंपियनशिप प्रदान की गई। कबड्डी टीम के कप्तान भैया हर्षित ने चैंपियनशिप की ट्राफी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्राप्त की। ट्रॉफी प्राप्त कर पूरी टीम खुशी से उछल पड़ी। वहीं बहिनों की खो-खो की टीम को सात्त्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। विद्यालय की कबड्डी टीम की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। विद्यालय के व्यवस्थापक नवनीत प्रताप सिंह, अध्यक्ष अमृतपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष राजीव नारायण रायजादा सहित समस्त प्रबंध समिति ने खुशी जाहिर करते हुए टीम को शुभकामनाएं प्रदान कीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, उप प्रधानाचार्य लालाराम वर्मा सहित समस्त स्टाॅफ ने कबड्डी टीम की इस जीत का श्रेय भैया बहिनों की कड़ी मेहनत एवं शारीरिक प्रमुख आचार्य जयप्रकाश के कुशल मार्गदर्शन को बताया। आज संपूर्ण टीम का विद्यालय में सम्मान और स्वागत किया गया। चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ संपूर्ण स्टाफ ने फोटोग्राफी की। सम्पूर्ण टीम अब 9 से 11 नवंबर 2025 को सरस्वती विद्या मन्दिर सैयद नगली (हाथरस) में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में मुकाबला करेगी, जिसकी जीत के लिए समस्त विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य कौशल किशोर, भोलेनाथ पाठक, रूपेंद्र सिंह, सुबोध मिश्रा, नरेशपाल सिंह, राकेश मिश्रा, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, मुकेश तिवारी, राजकुमार गोला, देवेंद्र सक्सेना, राजीव कुमार, आयुषी, पुष्पा श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता, सुमन शर्मा, ज्योत्सना सिंह, अंचल पाठक, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।