बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डा0 बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रीन हर्बल हेल्थ सेंटर योजना के तहत तनाव प्रबन्धन के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्देश्य तनाव प्रबन्धन के विभिन्न पहलुओं से अवगत किया गया जिससे की समस्त पुलिस स्टाफ को शारीरिक , मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक, जीवनशैली और विभिन्न विषयों में प्राथमिकता तय करने में सहायता प्रदान करना रहा। उक्त सभी विधियों को सही प्रकार से जीवन में अपनाने से तनाव स्त्रोतो से निपटने औऱ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ करने व नकारात्मक विचार को दूर करने एवं पुलिस विभाग में हो रही अनवरत आत्महत्याएं रोकने तथा तनाव को कम किया जा सकता है । पुलिस लाइन में आयोजित तवान प्रबंधन कार्यशाला में डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 हृदेश कठेरिया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, विजयेन्द्र द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डॉ0 देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी लाइन/उझानी, रजनीश कुमार उपाध्याय क्षेत्राधिकारी नगर, अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, गौरव उपाध्याय क्षेत्राधिकारी, इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक जनपद बदायूँ एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।