बरेली। प्रदेशव्यापी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के तहत शहर विधानसभा, बरेली के वार्ड 27 मथुरापुर एवं वार्ड 37 नंदोषी में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड.के नेतृत्व में एस आई आर के तहत पात्र नागरिकों के वोटों सुचिता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए वोटर जागरूकता अभियान का आगाज किया गया I जहां स्थानीय लोगों ने आकर गंभीरता से अपने वोट के अधिकार को एवं उसे सुरक्षित रखने के लिए जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने कहा चुनाव आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है, जिसमें हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे अपना वोट सुरक्षित रखने के लिए जरूरी प्रपत्र लगाकर अपना वोटर फार्म बी एल ओ को सौंपें। उन्होंने स्थानीय जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी आगाह किया कि वे किसी राजनीतिक द्वेष भावना के बिना कार्य को अंजाम दें, ताकि पात्र मतदाता नहीं छूटे और तभी यह संविधान की रक्षा और भारतीय लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की न्याय संगत पहल होगी। इस अवसर पर बी एल ए नियुक्ति समन्वयक डॉ हरीश गंगवार ने कहा कि मतदाता का मतदान का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है, जिससे मतदाता को अवैध तरीके से वंचित किया जाना लोकतंत्र के खिलाफ है । उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे प्रत्येक बूथ पर बी एल ए नियुक्त करने का आदेश दिया है और मैं इसी आदेश के तहत बी एल ए नियुक्त करूंगा, जो आम नागरिकों को उनके वोट की सुरक्षा बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सर्वश्री डॉक्टर सरताज हुसैन महामंत्री, मनोज कुमार घोष मंत्री, रियासत हुसैन, तीरथ मधुकर, समीर रजा, सुनील सक्सेना, यामीन मियां, पूजा दिवाकर, तान्या, दीप्ति सक्सेना, विनोद कुमार एवं सतीश चंद्रा आदि उपस्थित रहे ।