बरेली। रामनगर गौटियां गांव में निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। सेहत की पाठशाला अभियान के तहत माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे। उन्होंने महिलाओं और बेटियों को सेहत के प्रति सतर्क किया। बता दें कि डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल वर्ष 2020 से बालिकाओं और महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रहे हैं। डॉ सौरभ ने 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल क़िले की प्राचीर से दिए भाषण को सुना था। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सेनेटरी पैड का ज़िक्र किया था। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर सौरभ ने निशुल्क वितरण का कार्य शुरू किया और अब विभिन्न स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ वंचित वर्ग के गली मोहल्लों में जाकर वितरण करते हैं।