बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बरेली महानगर के तत्वावधान में रानी अब्बक्का देवी के राज्यारोहण के 500 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “महानगर छात्रा सम्मेलन – सशक्ति संगम” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रनिष्ठा का भाव जागृत करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, विशिष्ट अतिथि अमिता अग्रवाल, मुख्य वक्ता अभाविप की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख श्रीमती नीति शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष तुलिका सक्सेना तथा बरेली महानगर अध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि रश्मि पटेल ने संबोधन में कहा कि रानी अब्बक्का देवी भारतीय नारी शक्ति की प्रेरणास्रोत हैं। छात्राओं को उनके साहस, देशभक्ति और नेतृत्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अमिता अग्रवाल ने छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने, शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता नीति शर्मा ने कहा कि अभाविप सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत है। ऐसे सम्मेलन संगठन, संस्कार और नेतृत्व का भाव सुदृढ़ करते हैं। महानगर उपाध्यक्ष तुलिका सक्सेना ने परिषद की गतिविधियों से अवगत कराते हुए रानी अब्बक्का देवी के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर “सशक्ति संगम” को सफल बनाया। समापन पर देशभक्ति गीतों एवं छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में विवाह संगठन मंत्री अवनी यादव, विभाग श्रेयांश बाजपेई, हर्षित चौधरी, कार्यक्रम संयोजक कुणाल मिश्रा, हर्षवर्धन सिंह, सानिध्य शर्मा, पवन राजपूत, लकी शर्मा, विपिन शर्मा, अभिजीत, हर्ष राजपूत, नितिन मिश्रा, काव्य गंगवार, रोशनी ठाकुर, दीपिका कश्यप, केशव कनौजिया, अर्पण गर्ग, दीपांशु चौधरी, आतिश सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।