उझानी। योगी सरकार देश में सबसे महंगी बिजली देकर जनता को लूट रही है।स्मार्ट मीटर के जरिये भाजपा बिजली उपभोक्ताओं की जेब काटने का काम कर रही है। कांग्रेसी बिजली बिल के नाम पर आम जनता का शोषण नहीं होने देंगे। उक्क्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ उझानी हाइडिल कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कहीं। आज उझानी नगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू सैफी के नेतृत्व में कांग्रसियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण खंड चतुर्थ पर प्रदर्शन किया और स्मार्ट मीटर के बहाने बिजली उपभोक्ताओं के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई। इस दौरान एसडीओ को अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें उझानी में बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि 2027 में कांग्रेस की इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम हाफ किये जायेंगे। उझानी नगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू सैफी ने कहा कि उझानी में तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।सभी का बिजली बिल पहले से कई गुना अधिक आ रहा है। पहले से मंहगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे आम आदमी की कमर भारी बिजली बिल से टूट चुकी है। कांग्रेस उझानी की जनता का शोषण नहीं होने देगी।स्मार्ट मीटर बन्द नहीं हुए तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला सचिव पुत्तन यादव,प्रदीप यादव, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नवनीत यादव ,उझानी ब्लाक उपाध्यक्ष सब्लू अल्वी, डॉ0 खलील ,आरिफ अंसारी , भारत विश्वकर्मा , सुरेंद्र सिंह , असद सैफी ,दल सिंह , विष्णु, प्रकाश ,सत्यवीर समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।