बदायूं। आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्राचार्या प्रो. सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन में “तंबाकू मुक्त युवा” विषय पर एक अभियान और कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा ने बताया की तंबाकू मुक्त युवा अभियान (TFYC) बहुआयामी पहल है, जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य युवाओं में तंबाकू के सेवन को रोकना और तीव्र जागरूकता अभियान, तंबाकू कानूनों का कड़ाई से पालन, शैक्षणिक संस्थानों और गाँवों में तंबाकू मुक्त क्षेत्रों का विस्तार और सोशल मीडिया पहुँच बढ़ाकर तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। इन अभियानों का उद्देश्य सरकारी निकायों, स्कूलों, समुदायों और नागरिक समाज के बीच ढाँचों को मज़बूत करके और सहयोग को बढ़ावा देकर एक तंबाकू मुक्त पीढ़ी का निर्माण करना है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा ने स्वयं सेविकाओं को बताया की तंबाकू का सेवन एक गंभीर जन स्वास्थ्य चुनौती है और बच्चे विशेष रूप से सिगरेट, बीड़ी और धुआँरहित तंबाकू उत्पादों जैसे तंबाकू के शुरुआती प्रयोगों के प्रति संवेदनशील होते हैं, जिससे अक्सर आजीवन लत, दीर्घकालिक बीमारियाँ और यहाँ तक कि अकाल मृत्यु भी हो जाती है। सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। डॉ. इंदु शर्मा, डॉ. श्रद्धा श्री यादव, डॉ. सोनी मौर्य, डॉ. इति अधिकारी, डॉ. निशा साहू, डॉ. वंदना वर्मा, एवं शालू गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने अपने विचार साझा किए और छात्राओं को जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया।