बदायूं। मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वाधान में खोया पाया समाज सेवा शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट 24 घंटे निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि स्काउट यह सेवा कार्य 50 वर्षों से भी अधिक समय से करते आ रहा हैं। स्काउट मेले में खोये हुए बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलने का कार्य करते हैं। इसके साथ ही डूबते हुओं को बचाने, आग में फंसे लोगों को निकालने और उठाईगीरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। स्काउट संस्था के जिला सचिव आलोक कुमार पाठक ने कहा कि जब भी प्राकृतिक आपदाएं आती है या मेले में निस्वार्थ सेवा करने का अवसर मिलता है, तो स्काउट अपना धर्म समझकर यह सेवा को मन से करते हैं। मेले में जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और स्काउट द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर ऋषिपाल सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।