बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25,000 रुपये के इनामी व वांछित अभियुक्त को 34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त आसिफ पुत्र आविद हुसैन, निवासी भोले नगर, कस्बा फतेहगंज पश्चिमी है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार, 2 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि सरजू कट के पास एक व्यक्ति के पास अवैध स्मैक है। इस पर प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक अनूप सिंह, महिला उप निरीक्षक स्नेहा लौर, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार तथा महिला कांस्टेबल मनोरमा वर्मा की टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त आसिफ को यात्री शेड के पास से दबोच लिया। उसके कब्जे से 34 ग्राम स्मैक व 100 रुपये बरामद किए गए।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास स्मैक एक व्यक्ति गोपनीय तरीके से सप्लाई करता है, परंतु वह उसे पहचानता नहीं। उसने आगे बताया कि उसका भाई मोहम्मद आरिफ ही मोबाइल चलाकर डीलिंग करता है। वह फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज क्षेत्र में घूम-घूमकर स्मैक बेचता है। पुलिस ने वांछित आरोपी आरिफ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट सहित कुल पाँच मुकदमे दर्ज हैं।