बरेली। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर महिला रिक्रूट आरक्षियों के बीच रविवार को एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मित्रता मैच में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास एवं अहिल्याबाई छात्रावास की टीमों ने भाग लिया। 10-10 ओवर के इस मुकाबले की शुरुआत जोश और उमंग के साथ हुई। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट तालमेल, बेहतर खेल तकनीक और टीम भावना का प्रदर्शन किया। जहां रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं अहिल्याबाई छात्रावास की टीम ने प्रभावी गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। अंततः अहिल्याबाई छात्रावास की टीम ने 5 विकेट से रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास को मात दी। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए अनुशासित और उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया। मैदान पर मौजूद अधिकारियों ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि आपसी सहयोग और प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना को भी बढ़ाते हैं। इसी दौरान परेड ग्राउंड में घुड़सवार पुलिस द्वारा घुड़सवारी रेस का अभ्यास भी किया गया, जिसे महिला रिक्रूट आरक्षियों ने बड़े उत्साह के साथ देखा। घोड़ों की तेज रफ्तार और सधी हुई कमान ने उपस्थितजनों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से परेड ग्राउंड में उत्साहपूर्ण माहौल रहा।