डीएम-एसएसपी ने ककोड़ा मेला में निरीक्षण किया, कार्तिक पूर्णिमा की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया
बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा गंगा तट पर लगने वाले विख्यात ककोड़ा मेला का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण कर 05 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान व ककोड़ा मेला की तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा डियूटी पर लगे समस्त अधि0/कर्म0गण को ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने कहा मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या या बाधा नहीं होनी चाहिए। गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग करके स्नान हेतु सुरक्षित स्थान सुनिश्चित किया जाए इसके लिये पर्याप्त संख्या में गोताखोर और पुलिस बल निगरानी हेतु तैयार रहे ताकि किसी भी दुर्घटना को तुरन्त टाला जा सके। यातायात पुलिस द्वारा मेले के प्रवेश – निकास मार्ग एवं महत्वपूर्ण चौराहों पर सुचारू आवागमन हेतु रूट डायवर्जन को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाये तथा पार्किंग स्थलों की पर्याप्त व्वस्था की जाये। मेला और घाट पर तैनात कर्मी श्रद्धालुओं/आगंतुकों के साथ मधुर व्यवहार करें।
सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से नियंत्रण कक्ष तथा वाच टावरों से मेला क्षेत्र में निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जाए ताकि अराजकतत्वों पर निगरानी हो सके। पुलिस सहायता केंद्र/खोया पाया केंद्र पर तैनात कर्मी द्वारा श्रद्धालुओं/आगंतुकों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए। मेले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके संबंध में पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया सभी अधिकारी / कर्मचारी गण को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए सतर्क दृष्टि रखने को कहा गया। मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेले को 06 जोन व 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है, मेला क्षेत्र में एक कोतवाली व 14 चौकियाँ स्थापित की गई हैं, 15 वाच टावर तथा 7 दमकल की गाड़ियाँ संचालित करते हुए एक फायर स्टेशन स्थापित किया गया है। इस दौरान एडीएम(एफ.आर.) – डा0 वैभव शर्मा, एडीएम (ई) – अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी उझानी – डा0 देवेनद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी ककोड़ा अशोक कुमार तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।




















































































