बरेली। संतोषी माता मंदिर एवं मेला महाशिवरात्रि महोत्सव समिति, मुड़िया अहमद नगर थाना इज्जत नगर (पंजीकरण संख्या बी-30125) में वित्तीय अनियमितताओं और लोकनीति के विपरीत कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थीगण विजयपाल आदि की शिकायत पर सहायक रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसायटीज एवं चिट्स, बरेली ने जांच प्रारंभ की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि समिति के अध्यक्ष द्वारा समिति के उद्देश्यों के विपरीत कार्य करते हुए व्यक्तिगत लाभ अर्जित किया जा रहा है। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार समिति ने पिछले दो वित्तीय वर्षों की बैलेंस शीट एवं आय-व्यय लेखा तैयार किए, लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया कि समिति द्वारा प्रस्तुत बैलेंस शीट और समाज कार्यालय में दी गई प्रतिलिपि के आंकड़ों में अंतर है। इससे स्पष्ट होता है कि समिति दो खाताबही (Two Books of Accounts) संचालित कर रही है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि समिति के लेखांकन रिकॉर्ड Societies Registration Act, 1860 में निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं हैं। आवश्यक दस्तावेज़ और सूचनाएं ऑडिट टीम को संतोषजनक रूप से उपलब्ध नहीं कराई गईं। ऑडिट रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि समिति के अध्यक्ष द्वारा संगठन के उद्देश्यों के विरुद्ध कार्य किया गया है तथा लोकहित की आड़ में स्वहित साधने का प्रयास किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर यह अनुशंसा की गई है कि संतोषी माता मंदिर एवं मेला महाशिवरात्रि महोत्सव समिति (बी-30125) का पंजीकरण निरस्त किया जाए तथा मंदिर व मेले की संपत्ति को समाज एवं आम जनता के हित में मुक्त किया जाए। इस संबंध में सभी दस्तावेज़, ऑडिट रिपोर्ट और नोटिस की प्रतिलिपियां रजिस्ट्रार कार्यालय को भेज दी गई हैं।