सांसद खेल महोत्सव-2025 : क्रिकेट टूर्नामेंट में दो रोमांचक मुकाबले, पॉलिकैब व फरीदपुर स्टार्स की जीत
बरेली । निशांत पटेल स्पोर्ट्स हब में खेली जा रही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में सांसद खेल महोत्सव 2025 में क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए पहला मुकाबला बरेली पॉलिकैब और गंगाशील क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा जी रहे, विधायक जी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया,

जिसमें बरेली पॉलिकैब ने गंगाशील को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर गंगाशील ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट होकर 134 रन बनाएं जिसमें सर्वाधिक रन अंश ने 41 शिव ने 20 रनों का योगदान दिया बरेली पॉलिकैब के लिए यस रस्तोगी और कैफ ने दो-दो प्रदीप शिवांशु और शिवम पटेल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए पॉलिकैब की टीम ने लक्ष्य 18 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया जिसमें सर्वाधिक रन दिलप्रीत सिंह ने 67 और गीतांश ने 28 रनों का योगदान दिया गंगाशील के लिए गेंदबाजी में संजीव लक्ष्य अंश और शिवांश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया अंत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलप्रीत सिंह को दिया गया
दूसरा मैच बुल्स बरेली और फरीदपुर स्टार्स के बीच खेला गया जिसमें फरीदपुर स्टार्स ने बुल्स बरेली को विकेट से हराकर अपना मैच जीता टॉस जीतकर बुल्स बरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट होकर 150 रन बनाए जिसमें अशोक सहरावत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की शानदार पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका गेंदबाजी में फरीदपुर स्टार्स के लिए टैनी 3 अनुज पवन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदपुर स्टार्स ने लक्ष्य14,2 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया जिसमें सर्वाधिक रन अजय ने नाबाद 44 और रविन्द्र ने 31 और विराट में 34 रनों का योगदान दिया बुल्स बरेली के लिए गेंदबाजी में गोपाल ने दो और कविराज ने एक विकेट प्राप्त किया अंत में इस मैच का मैन ऑफ द मैच टैनी को दिया गया। दूसरा इनिंग का उद्घाटन स्नेह लता गंगवार ब्लॉक प्रमुख ने टॉस कर खिलाड़ियों का मनोबल बढाई, उनके साथ किरण पटेल जिला पंचायत सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ महिला पदाधिकारी एवं डॉक्टर आदेश गंगवार मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार मैनेजिंग ट्रस्टी अनुष्का ट्रस्ट भी मौजूद रहे।
इस मौके पर अनुष्का ट्रस्ट का मैनेजिंग ट्रस्टी राकेश कुमार ने अपने सभी परियोजकों भारत सरकार के उपक्रम एनएचपीसी, एसजेवीएन, पावर ग्रिड, एनटीपीसी को बधाई और धन्यवाद किया। आज के मैच की अंपायरिंग जितेंदर और अब्दुल ज़िसान ने की।




















































































