बरेली। थाना देवरनियां पुलिस ने चेकिंग के दौरान हत्या के वांछित अभियुक्त सोमपाल पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम जमनिया कलीनगर, थाना माधोटाण्डा, जिला पीलीभीत को देवरनियां रेलवे स्टेशन से रात्रि लगभग 00.25 बजे हथियार (हसिया) सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। दिनांक एक नवंबर 2025 को वादी कढेराम निवासी मोहल्ला शाहबाद, थाना देवरनियां की तहरीर पर मुकदमा अभियुक्त सोमपाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। तहरीर के अनुसार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को शराब के नशे में सोमपाल ने अपनी मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। आग बुझाने के दौरान वादी की बहन सुशीला देवी बुरी तरह झुलस गई, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद दिनांक एक नवंबर को मृतक सुशीला देवी के भाई मोतीराम और सोमपाल के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर सोमपाल ने मोतीराम पर हसिया से कई वार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी पुलिस को सूचना मिली कि सोमपाल देवरनियां रेलवे स्टेशन पर किसी अन्य स्थान जाने की फिराक में था। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे समय 00.25 बजे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हसिया बरामद की गई। अभियुक्त का बयान पूछताछ में सोमपाल ने बताया कि उसने गुस्से में मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी, जिसमें उसकी मां झुलसकर घायल हो गईं और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद रास्ते में मामा मोतीराम से विवाद होने पर उसने हसिया से वार कर उनकी हत्या कर दी और डर के कारण फरार हो गया। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी , उपनिरीक्षक नवदीप कुमार , उपनिरीक्षक कमल किशोर ,कांस्टेबल राजन मौजूद थे।