भांजा ने मामा के हशिया मारकर की हत्या , मां के अंतिम संस्कार की चल रही तैयारियां
बरेली । थाना देवरनिया क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपने ही मामा की हशिया से वार कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी युवक अपनी मां के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था, तभी मामूली कहासुनी के बाद यह खौफनाक वारदात हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शनिवार रात थाना देवरनिया के कस्बा क्षेत्र मोहल्ला शाहबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि 1 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि सोमपाल नामक युवक ने अपने मामा मोतीराम की हशिया से वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार आरोपी सोमपाल नशे का आदी है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद और नशे की लत को अहम कारण माना जा रहा है। बताया गया कि 26 अक्टूबर को आरोपी की मां दुर्घटनावश जल गई थीं, जिनका इलाज के दौरान सातवें दिन अस्पताल में निधन हो गया। मां का शव लेकर जब सोमपाल अपने घर लौटा तो अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान मृतका के दोनों भाई यानी सोमपाल के मामा भी वहां पहुंचे थे। शव देखने के दौरान छोटे मामा मोतीराम और सोमपाल के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में मामा ने युवक सोमपाल को डंडा मार दिया, जिससे आक्रोशित होकर सोमपाल ने हशिया उठाई और लगातार वार करते हुए मोतीराम की मौके पर ही हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से दोनों शव मृतका महिला (आरोपी की मां) और मृतक मोतीराम को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की। मृतक के बड़े भाई कड़ेराम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और नशे की स्थिति में हुई वारदात की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का पूर्ण अनावरण कर रिपोर्ट का खुलासा किया जाएगा।




















































































