बदायूं। गुरुनानक सत्संग सभा जोगीपुरा के तत्वावधान में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया. जोगीपुरा गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर शहर के परशुराम चौक होती हुई शिवचौक से शास्त्री चौक पहुँची जहाँ भक्ति जागरण समाज सेवा सोसायटी की ओर से डा. रिविशरण सिंह चौहान की अध्यक्षता में लगाए गये स्वागत शिविर मे विशाल नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया. साथ ही शिविर में नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व एम एल सी जितेंद्र यादव, विधायक हरीश शाक्य भाजपा. जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता समेत समाजसेवियों और पत्रकारों का सरोपा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य आयोजक सोसायटी के डा. आशू नारंग और डा. अजीत पाल रहे. सफल संचालन सरदार भगत सिंह ने किया. स्वागत कर्ता वीरेंद्र धींगणा, संजय अरोरा ने आगन्तुकों आभार जताया.कीर्तन मढाई चौक से निकलकर बडे गुरुद्वारा होते हुए. प्रारंभिक स्थल पर सम्पन्न हुआ. जहाँ सभी ने गुरु का प्रसाद छका. अन्य जगहों पर भी लोगों कीर्तन का श्रृद्धनुसार स्वागत किया.कीर्तन दूरदराज से आए कलाकारों की कलाकारी देखकर लोग आश्चर्य में पड गये सभु ने कलाकारों की तहेदिल से प्रसंशा की.