देव-उत्थान एकादशी पर श्यामगंज में भव्य श्याम जन्मोत्सव
बरेली। कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव-उत्थान एकादशी पर शनिवार को श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे मंदिर को कलकत्ता और बैंगलोर से मंगाए गए फूलों से सजाया गया। बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे। 11 किलो मेवा का केक पंकज राजपूत की तरफ से सेबा की गई 5 छप्पन भोग एक छप्पन भोग अमित सक्सेना एक विपिन कश्यप एक राकेश अग्रवाल की तरफ से अर्पित किए गए भी इस मौके पर लगाए गए है। फूलों से सजा दरबार सुबह बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि देव-उत्थान एकादशी को श्याम भक्त बाबा श्याम जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर बाबा श्याम का श्रृंगार सेवा गुरमंगत परिवार की ओर से की गई। महंत सुशील पाठक ने बताया कि आज निसान लेकर चलने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। निशान यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई जो विकास भवन होते हुए रामपुर बाग पहुंची, जहां नर्सिंग मोदी ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। यात्रा आगे जैन मंदिर और काली मंदिर पहुंची, जहां गौरव राजपूत ने स्वागत किया। ऐरन स्टोर पर उमाशंकर ऐरन ने सभी भक्तों को जलपान और चाय पिलाकर स्वागत किया। यात्रा के दौरान भक्त “श्याम तेरी बंसी पुकारे” जैसे भजनों पर झूमते नजर आए। शाम को आयोजित भजन संध्या में भजन गायक अभिराज सिंह, मोहन दीवाना और प्रसिद्ध कलाकार सोनल चंचल ने अपने सुरों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिला भजन गायिकाओं में प्रियंका चौहान और अक्षिता बाजपेयी ने भी अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया। गुरु गणेश व सरस्वती वंदना के साथ बाबा श्याम का गुणगान शुरू हुआ तो हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया। भक्ति और संगीत का संगम तब देखने को मिला जब आरगन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप ने ताल मिलाई। साउंड सेवा बिपिन कश्यप द्वारा की गई। पूरे कार्यक्रम में ताल, सुर और श्रद्धा का अद्भुत समन्वय दिखाई दिया। भजन संध्या के बाद खीर और फलों का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद सेवा मीनू और राजेन्द्र भसीन परिवार की ओर से की गई। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर नई पोशाक का दान शाक्षी और संजय आयलानी द्वारा किया गया। महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। किसी को संतान सुख मिला, किसी को असाध्य रोग से मुक्ति, तो किसी के व्यापार में उन्नति हुई। इसी आस्था के कारण देश के कोने-कोने से भक्त यहां पहुंचते हैं। इस अवसर पर संजय आयलानी, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल, राजेश कुमार, सविता और कुलदीप गुप्ता, गौरव अरोरा, सत्यबती पाठक, दीक्षा पाठक, श्रद्धा, माही, ममता, मीनू-राजेन्द्र भसीन, अंकुर गुप्ता, जगमोहन, अंकुर कक्कड़, अंकुश अग्रवाल, भगवानदास, अभिषेक शर्मा, पुनीत मिश्रा, डॉली सक्सेना, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश, अभिषेक, आदित्य और राजकुमार समेत सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालु मौजूद रहे।




















































































