बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रोटरी भवन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत क्लब की सदस्य निर्देशिका पुस्तिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया तथा सेवा सहायता के अंतर्गत दो कन्याओं को शादी में जरूरत का सामान तथा एक छात्रा को उसकी पढ़ाई पूरा करने के लिये शिक्षण शुल्क की व्यवस्था की गई। गीत-संगीत का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें दस गायकों ने अपने-अपने गीत सुनाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया।जिसमें डॉ.अतुल वर्मा,कल्पना सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, मधु वर्मा,मुकेश सक्सेना, ब्रजेश कुमार,रीता सक्सेना, बेबी शर्मा,प्रकाश चंद्र सक्सेना और अरुणा सिन्हा ने महफ़िल को अपने खूबसूरत गीतों से सजाया। राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण योगदान देने पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को शाल और स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. सोमेश यादव,डॉ. अजय शर्मा,प्रो.राजेन्द्र भारती,रमेश गौतम, अनिल कुमार एडवोकेट और के.बी.अग्रवाल ने सम्मानित किया। सभी का आभार क्लब के महासचिव प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया।