मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरेली चैंप के कप्तान कुशाग्र सागर और अभिषेक द्विवेदी को दिया
बरेली । निशांत पटेल स्पोर्ट्स हब में खेली जा रही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी 150 जयंती पर सांसद महोत्सव 2025 के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए , पहले सत्र में टॉस करवा कर सत्र का शुभारंभ अनिल सक्सेना एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता, डॉ आदेश गंगवार एवं राकेश पटेल ने किया जिसमें बरेली चैंप्स और आरबी एमआई क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें बरेली चैंप्स ने आरबीएमआई को 39 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर बरेली चैंप्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 171 रन बनाएं जिसमें सर्वाधिक रन कप्तान कुशाग्र ने 59 विपिन कुमार ने 43 और कृपांशु ने 27 रनों का योगदान दिया आरबीएमआई के लिए गेंदबाजी में पवन कुमार ने चार और संदीप ने एक विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएमआई की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट होकर 132 रानी बन सके जिसमें सबसे ज्यादा रन पवन कुमार ने 38 और राजीव सैनी ने 30 रनों का योगदान दिया बरेली चैंप्स के लिए गेंदबाजी में सुबोध ने चार कुशाग्र और विवान ने दो-दो विकेट प्राप्त किया अंत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरेली चैंप के कप्तान कुशाग्र सागर को दिया गया दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली और मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 159 रनों के विशाल अंतर से मैच जीता स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट होकर 221 रन बनाए इसमें सर्वाधिक रन सोनू अधिकारी ने 43 अभिषेक द्विवेदी ने 35 शिवकुमार राठी 25 अब्दुल जीशान 32 रनों का योगदान दिया मुकुंद इंटरनेशनल के लिए गेंदबाजी में आराध्य शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विशाल दीक्षित ने दो विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकुंद इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 17 ओवर में 10 विकेट कोकर मात्र 62 पर ढेर हो गई जिसमें युवक शर्मा ने 23 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के लिए अभिषेक द्विवेदी ने 6 अभिषेक प्रताप ने दो राहुल कपूर और नितेश भारद्वाज ने एक-एक विकेट प्राप्त किया अंत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक द्विवेदी को दिया गया
पहली इनिंग में मैन ऑफ द मैच विधायक संजीव अग्रवाल कैट, बरेली अनुष्का ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी राकेश कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से वितरण किये एवं दूसरे इनिंग के टॉस भी विधायक संजीव अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी डा आदेश गंगवार की गरिमामयी उपस्थित में हुआ।




















































































