छात्र ,छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
बरेली। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विभागीय अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं पर अनुचित दबाव बनाए जाने का मामला गरमाता जा रहा है इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को दिया। जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने बताया कि इस अनुपालन के नाम पर कई स्थानों पर शिक्षकों के वेतन रोकने जैसी कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे शिक्षकों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व विभाग द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए थे। उस समय भी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संगठन के माध्यम से शासन व उच्चाधिकारियों को इस व्यवस्था से जुड़ी कठिनाइयों एवं व्यावहारिक समस्याओं से अवगत कराया था। समाधान न मिलने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन हुआ, जिसके बाद मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर इस व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया था। तत्पश्चात तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों और संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में ऑनलाइन हाजिरी न लागू करने का आश्वासन दिया गया था। शिक्षक संगठनों का कहना है कि वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बेहतर कार्य कर रहे हैं और विभागीय कार्यप्रणाली सरकार के नेतृत्व में सकारात्मक परिणाम दे रही है। ऐसे में पुनः ऑनलाइन हाजिरी के दबाव तथा वेतन रोकने की चेतावनी देना अमानवीय व अव्यावहारिक है। यह न केवल शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि पठन-पाठन की प्रक्रिया पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। संगठन ने इस संबंध में शासन व विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही मांग की है कि पूर्व में दिए गए आश्वासन एवं निर्णय के अनुरूप ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को पुनः लागू न किया जाए तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे दबाव को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
नहीं तो शिक्षक बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान नरेश गंगवार, योगेश गंगवार, बलवीर सिंह , बी सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।




















































































