बदायूं। नगर के एक वेंकेट लॉन पर भारतीय वैश्य महासभा के तत्वाधान में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। रवि प्रकाश अग्रवाल ने वैश्य वर्ग के उत्थान एवं राजनीतिक भागीदारी पर अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम अर्थात वैश्य समाज किसी एक पार्टी का वोट बैंक नहीं है जो पार्टी वैश्य समाज को प्रगति के रास्ते पर तथा राजनीतिक भागीदारी पर अच्छा आचरण करेगी वैश्य समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी उसी राजनीतिक विचारधारा के साथ वैश्य समाज आगामी उत्तर प्रदेश की विधानसभा में रणनीति तय करेगा। यह कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कम से कम वैश्य समाज के 100 से ऊपर विधायक विधानसभा पहुंचे ऐसी रणनीति संगठन के कार्यकर्ताओं की तथा अधिकारियों की रहेगी। रवि प्रकाश अग्रवाल ने यह भी कहा की पूरे प्रदेश में 42 जिलों में हमारा संगठन मजबूती के साथ खड़ा है तथा 12 जगह हमने हमने ऐसे व्यक्ति भी तय कर लिए हैं जिनको विधायक की के टिकट पर लड़वाना है। संगठन के प्रधान महासचिव बंटी वार्ष्णेय ने कहा कि अब वैश्य समाज किसी के आगे झुकेगा नहीं अब हर कीमत पर अपनी राजनीतिक भागीदारी लेकर ही रहेगा। मंच पर उपस्थित वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज का एकत्र होने का समय आ गया है और किसी भी परिस्थिति में वैश्य समाज को प्रताड़ित नहीं किया जा सकता। सुबोध गोयल ने वैश्य समाज के एकत्रीकरण पर जोर दिया। प्रेस वार्ता का संचालन भारतीय वैश्य महासभा के जिला महामंत्री एडवोकेट उज्जवल गुप्ता ने किया तथा प्रेस वार्ता में विनोद गुप्ता, मित्तल ,सतीश गुप्ता उमेश गुप्ता प्रशांत गुप्ता प्रमोद गुप्ता शैलेश महेश्वरी आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।