उझानी । बीती रात चोरों ने बाइपास स्थित माहेश्वरी कोल्डस्टोरेज के समीप लगे बिजली विभाग के 250 केबी के ट्रांसफार्मर को ही निशाना बना लिया। अंदर लगे क्वाल,तेल,काॅपर के तार सहित लाखों की कीमत के उपकरण चोरी कर लिए। सुबह जानकारी होने पर जेई सहित अन्य कर्मचारियों ने नुक़सान का आंकलन कर एसडीओ को जानकारी दी है। विभाग ने कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी है। उझानी में काफी समय से चोरों का आतंक व्याप्त है कोतवाली पुलिस की सुस्ती का ही नतीजा है कि दिन-रात चलने वाले बाईपास पर लगे ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया ओर लोहे का खाली खोखा छोड़कर उसमें लगे कीमती उपकरण चोरी कर आराम से निकल गये। सुबह जानकारी होने पर जेई शिवशरण प्रसाद, सुभाष चन्द्र, सोहन लाल के साथ अन्य कर्मचारियों ने जाकर देखा व उच्चाधिकारियों को चोरी की जानकारी दी। बिजली विभाग ने कोतवाली पुलिस को भी ट्रांसफार्मर से चोरी की जानकारी दी है। वही विभाग कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायती पत्र देने की तैयारी कर रहा है।