उझानी। नगर के कछला रोड स्थित सोने चांदी की दुकान पर कीमती आभूषण खरीदने आए दम्पंति पर एक जोडी झाले चुराकर ले जाने का आरोप दुकानदार ने लगाते हुए कोतवाली पुलिस में तहरीर व सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौपे है। नगर के मौहल्ला किला खेडा निवासी ओमप्रकाश वर्मा की कछलारोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने सोने चांदी के कीमती आभूषणो के बेचने की दुकान है उन्होने कोतवाली पुलिस में दी तहरीर में कहा कि 23 अक्टूबर को एक दम्पंति दुकान पर आए वह झाले व सोने की और चीजो को भी देखते रहे। वही सोने के एक झाले का मोल भाव कर चले गए उसके बाद उन्होने अपना सामान चेक किया तो उसमें सोने केे एक झाले कम पाये गए। उनका आरोप है सोने के झाले दुकान पर आए दम्पंति ही चुराकर ले गए हैै। उन्होने काफी तलाश किया परंतु उनका कही पता नही लग सका। दुकान स्वामी ओमप्रकाश वर्मा ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात दम्पंति के खिलाफ तहरीर दी है वही सीसीटीवी के फोटो पुलिस को सौपे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।