बदायूं। शहर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिलेगा जब 02 नवंबर को जोगीपुरा गुरुद्वारे से विशाल नगर कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा। यह नगर कीर्तन गुरबाणी के मधुर कीर्तन और गुरु महाराज जी के जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में निकलेगा। कार्यक्रम के तहत हलवाई चौक पर दोपहर 12:30 बजे समाजसेवियों और पदाधिकारियों द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारे पर संपन्न होगी। आयोजक सरदार भगत सिंह ने समस्त संगत से अनुरोध किया है कि समय से पहुंचकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।