बरेली। थाना शाही पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चार अन्तरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार 30/31 अक्टूबर की रात थाना शाही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धनेटा–शीशगढ़ मार्ग पर ग्राम बफरी बजुर्ग की ओर जाने वाले मोड़ पर चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस ने चार वाहन चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न स्थानों से दिन-रात दोपहिया वाहन चोरी कर उन्हें अन्य जिलों में बेच देते थे और आपस में रुपये बांट लेते थे। पुलिस ने वाहन चोर आकाश (22) पुत्र वीरपाल, निवासी काजीपुरा, थाना सिविल लाइन मुरादाबाद , नितिन (20) पुत्र किशनलाल, निवासी काजीपुरा, थाना सिविल लाइन मुरादाबाद , विश्वजीत सिंह उर्फ सतेंद्र (35) पुत्र मंगेराम, निवासी सिल्लापुर, थाना मीरगंज बरेली , विपिन (23) पुत्र धर्मवीर, निवासी सिल्लापुर, थाना मीरगंज बरेली को चोरी की मोटरसाइकिल , स्कूटी सहित गिरफ्तार किया और चारों को जेल भेजा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, उप निरीक्षक सुधीर कुमार, नीरज कुमार, कांस्टेबल शेखर वर्मा, सौरभ कुमार, राहुल शर्मा व अमित कुमार शामिल रहे।