बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में दो दिवसीय प्रथम प्रसूति एवं स्त्री रोग अपडेट 2025 कांफ्रेंस शनिवार को आरंभ होगी। बरेली आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलाजी सोसायटी के सहयोग से एसआरएमएस मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओर से आयोजित इस कांफ्रेंस में देश के नामचीन स्त्रीरोग विशेषज्ञ कांफ्रेंस के 6 सत्रों में विभिन्न विषयों के साथ चिकित्सा में एआई की भूमिका पर भी व्याख्यान देंगे। यह बात एसआरएमएस मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष व कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डा.शशि बाला आर्य ने कही। डा.शशि ने कहा कि भ्रूण से स्वस्थ वृद्धावस्था तक थीम पर होने वाली इस कांफ्रेंस का उद्घाटन शनिवार को होगा। इसके साथ ही साथ चार सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें गंभीर प्रसूति विज्ञान में हर निर्णय महत्वपूर्ण और हर क्षण का महत्व, प्रजनन चिकित्सा और आईवीएफ – आशा को जीवन में बदलना, रोबोटिक सर्जरी – गति में सटीकता, देखभाल में उत्कृष्टता जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे। रविवार को मृत जन्मदर की रोकथाम गर्भ से लेकर दुनिया तक, मेडिकल हेल्थ में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के रास्ते सहित अन्य विषयों पर भी व्याख्यान के साथ पोस्टर व पेपर प्रेजेंटेशन होगा। कांफ्रेंस में मुजफ्फरनगर से रोबोटिक सर्जन डा.नूतन जैन, दिल्ली से डा.एम गौर्वी देवी, एसजीपीजीआई लखनऊ से डा.अनुपम वर्मा, एम्स के पूर्व डीन डा.नवनीत मेगन, आगरा से डा.निधि बंसल, एसजीपीजीआई चंडीगढ़ से डा.इंदु लता, हमदर्द मेडिकल कॉलेज से डा. अरुणा निगम, डा.आयशा अहमद, यूपीसीओजी की सेक्रेटरी डा.भारती महेश्वरी, डा.किशन कपूर और डा.आरके मिश्रा जैसे तीन दर्जन से ज्यादा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।