बरेली। थाना आंवला क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना आंवला का हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर एक्ट का वांछित बदमाश दानिश पुत्र फईम बेग निवासी मोहल्ला गोसिया चौक, कस्बा आंवला अवैध असलहा लेकर मोहल्ला विलायतगंज स्थित बंद पड़े मकबरे में छिपा है। सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तभी आरोपी दानिश पुलिस को देखकर लाल गोदाम की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास पर उसने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दानिश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल आरोपी को पुलिस ने एक नवंबर की रात्रि गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। मुठभेड़ के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी दानिश के खिलाफ जनपद बरेली एवं बदायूं में चोरी, अवैध असलाहा रखने व अपहरण सहित कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं तथा वह थाना आंवला का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।