गांधीपुरम जनकल्याण सेवा समिति रजि. की ओर से 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा कवच
बरेली। गांधीपुरम जनकल्याण सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में 70 वर्ष आयु से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही वय वंदन योजना के आधीन एक आयुष्मान कार्ड शिविर रानी महा लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज, गांधीपुरम वार्ड में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार और भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल एड. ने शिविर में बने आयुष्मान कार्ड वितरित किए। मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि शिविर में 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया, यह शिविर प्रातः 10:30 से मध्याह्न 3 बजे तक चला। समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल (मिंटू) ने कहा कि हमें खुशी है कि हम 70 वर्ष से अधिक आयु के हमारे वरिष्ठ नागरिकों को इस महत्वपूर्ण स्वास्थ योजना से जोड़ पाए।
संरक्षक अनिल सक्सेना ने कहा कि यह शिविर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने उपस्थित लाभार्थियों का ऑन द स्पॉट पंजीकरण करवा के उनके कार्ड बनवाने में महती योगदान दिया। इस पहल को स्थानीय निवासियों द्वारा भारी समर्थन मिला और शिविर के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला।शिविर में त्वरित सत्यापन एवं बायोमेट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से कार्ड जारी किए गए।
इस शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे में लाना और उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभों से जोड़ना था। कार्यक्रम में, संयोजक प्रकाश चन्द्र शर्मा, मोहन भट्ट, पराग रस्तोगी, राजीव सक्सेना, बनारसी दास शाक्य, राजेश कुमार सक्सेना, दिनेश जौहरी, सर्वेश सक्सेना, सौरभ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजेश प्रताप सिंह, डॉ अनुराग सक्सेना, राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे और उन्होंने सरकार की स्वास्थ योजनाओं के विषय में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। इस कार्ड के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार मिलेगा।




















































































