बरेली। मीरगंज कस्बे से बरेली तक इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मीरगंज आलोक कुमार को प्रार्थना-पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि मीरगंज मुख्यालय से बरेली की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है, लेकिन यहां से बरेली के लिए सीधा और पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है। फिलहाल सिटी बस सेवा केवल फतेहगंज पश्चिमी तक संचालित हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद एवं विधायक प्रत्याशी तथा वार्ड नंबर 30 से संभावित कांग्रेस प्रत्याशी लईक अहमद मंसूरी के पुत्र लादेन मंसूरी एवं योगेंद्र यादव शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मीरगंज से प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं, महिलाएं, मजदूर, शिक्षक, कर्मचारी और अधिवक्ता बरेली आवागमन करते हैं। मीरगंज मुख्यालय पर तहसील कार्यालय, सीएचसी, गन्ना शुगर मिल, बीएड, आईटीआई, बीटीसी सहित दर्जनों शिक्षण संस्थान संचालित हैं। साथ ही नगर पंचायत शीशगढ़, आंवला सहित आसपास के कई कस्बों से भी मीरगंज की कनेक्टिविटी रहती है। इसके बावजूद यहां न तो रोडवेज बस अड्डा है और न ही रेलवे स्टेशन से कोई पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। इसलिए प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि फतेहगंज पश्चिमी तक चल रही इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन मीरगंज तक बढ़ाया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। बताया गया कि एसडीएम ने मामले पर विचार कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।