बरेली। अलग अलग लोगों ने बीसी में लाखों रूपये जमा करने वाले कई लोगों ने आरोप लगाया है कि अजय मौर्य पुत्र नेतराम मौर्य तथा उसके सहयोगी आशू गोस्वामी निवासी रिलायंस टॉवर, गोसाई गोटिया थाना बारादरी ने मिलकर लाखों रुपये की रकम हड़प ली है। पीड़ितों ने संबंधित थाने में प्रार्थना-पत्र देकर धन वापस दिलाने एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रार्थना-पत्र के अनुसार बीसी योजनाओं में धनराशि देने बालों में सोमपाल पुत्र भगवानदास ₹1,22,000, अंकित शर्मा पुत्र हरीश ₹1,62,000, सोनी वर्मा पत्नी महेश ₹1,03,000, अनीता मौर्य पत्नी दिनेश मौर्य ₹80,000, सुनील मौर्य पुत्र नत्थू लाल ₹80,000, विजय शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा ₹1,06,000, प्रमोद मौर्य पुत्र भगवानदास ₹1,00,000, मनोज शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा ₹42,000, पुरुषोत्तम प्रजापति पुत्र प्यारे लाल ₹35,000, महेशा पुत्र नत्थू लाल ₹1,06,000 , दमेश पुत्र गंगाराम मौर्य ₹1,06,000, रोहित पुत्र रामभजन ₹80,000 है कुल मिलाकर लगभग ₹5 लाख रुपये की धनराशि हड़पने का आरोप लगाया गया है। पीड़ितों का कहना है कि वे कई बार रुपए वापस मांग चुके हैं, लेकिन आरोपी धनराशि लौटाने के बजाय उल्टा धमकाते हैं और शिकायत करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की बात कहते हैं। बताया गया कि आशू गोस्वामी स्वयं को डॉक्टर बताता है और गोसाई गोटिया थाना बारादरी क्षेत्र में क्लीनिक चलाता है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने चालाकी से रिश्तेदारों व परिचितों के नाम पर बीसी डलवाकर रकम की हेराफेरी की। अब उनकी नीयत बदल गई है और वे जानबूझकर पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। पीड़ितों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई, धन वापसी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।