बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा के नेतृत्व में थाना पर पंजीकृत मुकदमे के सम्बंध में आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी माल के सम्बन्ध में पुलिस सक्रिय थी।।मुखबिर द्वारा गनगोली तिराहे से जा रहे कच्चे मार्ग के पास कुएं की कुण्डी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे होने की सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दी गयी। पुलिस को आता देख संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तथा पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किये गये । पुलिस पार्टी द्वारा नियमानुसार घेराबन्दी करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें 02 अभियुक्तगण नाजिम निवासी ग्राम खेडा अपरोला थाना नौगावा सादात जिला अमरोहा व अभियुक्त तैय्यब निवासी ग्राम करमल्लीपुर थाना गजरोला जिला अमरोहा पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये तथा अन्य समेत 09 अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लेते हुए जामा तलाशी ली गई। एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुए कुल 700 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण मय चार प्लेट व 8 लाख 35 हजार रुपये नगद व दो अदद तमंचे 315 बोर व तीन खोखा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन अदद चाकू नाजायज बरामद किये गये । घायल दोनों अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। अभियुक्ततों ने कढाई से पूछने पर बताया कि यह जेवर व रुपया हमने टीना किन्नर के घर से चोरी / डकैती किया था। बरामदगी व साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढाई गई। आपको बता दे 26 अक्टूबर की रात्रि को हुई पुलिस मुठभेड़ की घटना के संबंध में थाना फैजगंज बैहटा पर केस दर्ज किया गया।