बरेली । थाना मीरगंज की मिशन शक्ति टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए साप्ताहिक बाजार में मिली एक गुमशुदा चार वर्षीय बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाया।जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 22 अक्टूबर को कस्बा मीरगंज के साप्ताहिक बाजार में एक लगभग चार वर्ष की बच्ची मिली, जो अपना नाम और पता बताने में असमर्थ थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बाजार में लाउडस्पीकर से घोषणा कर बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की। पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्ची का नाम कनक पुत्री विवेक निवासी अखा थाना विशारतगंज, बरेली है, जो अपने रिश्तेदारों के यहाँ कस्बा मीरगंज आई थी। मिशन शक्ति टीम ने बच्ची कनक को सुरक्षित उसकी माता सर्वेश के सुपुर्द किया। साथ ही बच्ची को कुछ खाने-पीने की सामग्री देकर ससम्मान विदा किया गया। पुलिस की इस तत्परता और मानवीय संवेदना की स्थानीय लोगों ने सराहना की।