बरेली। दीपावली के बाद मनाया जाने वाला भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व भाई दूज आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बरेली केंद्रीय कारागार के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को तिलक करने के लिए पहुंचीं।अपनी बारी का इंतज़ार करने के बाद बहनों ने कारागार परिसर में जाकर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी उपहार देकर बहन के स्नेह का प्रत्युत्तर दिया।भाई-बहन के स्नेह का यह त्यौहार दीपावली की श्रृंखला का अंतिम पर्व माना जाता है, जो रिश्तों में अपनापन और प्रेम का संदेश देता है।इस अवसर पर जेल प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए। बहनों के लिए जलपान, बैठने, पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई।सेंट्रल जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि “शासन के निर्देश पर भाई दूज के अवसर पर जेल में आने वाली बहनों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है, ताकि वे शांतिपूर्ण वातावरण में अपने भाइयों से मिल सकें।”