बरेली। अलीगढ़ मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के सहायक प्रोफेसर डॉ. संजय पाल द्वारा लिखित पुस्तक “Education for Empowerment of Women” का भव्य विमोचन झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के करकमलों द्वारा किया गया। यह पुस्तक महिलाओं के सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर केंद्रित है। इसमें भारतीय समाज में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक प्रगति का गहन विश्लेषण किया गया है। लेखक डॉ. संजय पाल ने पुस्तक में शिक्षा को महिलाओं के सर्वांगीण विकास और सामाजिक परिवर्तन का प्रमुख माध्यम बताया है।विमोचन अवसर पर महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहायह पुस्तक नारी जागरण और समानता की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगी।इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने डॉ. संजय पाल को उनके इस उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।