अन्तर्राजीय गिरोह की गिरफ्तारी बाइक चौरी का खुलासा , बरामद की आठ चौरी की मोटर साइकिल ,अभियुक्तों को भेजा जेल

सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियो की धरपकड़ व गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा के कुशल पर्यवेक्षण मे शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया के नेतृत्व में शहबाजपुर पुलिस चौकी के सामने चैकिंग के दौरान

अभियुक्तगण 1. अजय पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्रा0 पियावली थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ 2.जुगेन्द्र पुत्र अमर सिंह नि0 आलीपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ 3. राजन पुत्र आशाराम नि0ग्रा0 पियावली थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया और पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया कि हमारे पास जो मोटर साइकिल है, वह चोरी की है । तीन अदद मोटर साइकिलें चोरी की मौके पर पकड़ कर पुलिस ने अपने कब्जे मे ले ली । पकडे गये अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अन्य अभियुक्तगण फौजी ढावा के पास चोरी की मोटर साइकिल खरीदने के लिये खडे है । पुलिस की तत्काल कार्यवाही पर फौजी ढावा के सामने की यूकेलिप्टिस की वगिया के पास से अभियुक्तगण 1. लाला पुत्र पुख्खीराम नि0ग्रा0 आलमपुर थाना सहसवान जिला बदायूँ 2.रामेश्वर उर्फ भूपाली उर्फ विनोद पुत्र चन्द्रपाल निवासी आलमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ 3.विलाल पुत्र मो0 उमर मो0 शहवाजपुर बिजली घर के पास कस्वा व थाना सहसवान जिला बदायूँ 4. फैज उर्फ फैजी पुत्र अन्सार नि0 छोटा बाजार शहबाजपुर कस्वा व थाना सहसवान 5.सुखराम पुत्र माखनलाल निवासी मो0 शहबाजपुर कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ को चोरी 05 अदद मोटर साइकिलो सहित गिरफ्तार किया गया । कुल अभियुक्तगण अन्तर्राजीय गिरोह के व आठ अदद चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गयी हैं । गिरफ्तार शुदा सभी अभि0गण के विरूद्ध थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 313/2021 धारा 411/413/414/420 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 पंजीकृत किया गया है । अभि0गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारे द्वारा जनपद नोएडा ,गाजियाबाद,अलीगढ ,कासगंज , सम्भल जिलो से मोटर साइकिलें चोरी की गयी है । अभि0गण को मा0 न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम–उ0नि0 अर्जुन सिंह
कां0 राहुल सिह का0 रिंकेश कुमार का0 ओमवीर सिह का0 प्रान्शू सिह का0 सतेन्द्र कुमार का0 किशन चौधरी का0 संचित शर्मा
