बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने सैफ पुत्र अजीज निवासी हजियापुर, थाना बारादरी को शहदाना रेलवे ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में थाना बारादरी पर मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह अवैध तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए रखा था, क्योंकि उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक मुनेन्द्र पाल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुमित कुमार, उमेश कुमार, तथा कॉन्स्टेबल मयंक कुमार व नवीन कुमार शामिल रहे।