बरेली। सीआरपीएफ के जवान संदीप यादव के आयोजन में ग्राम मुड़िया में महिला स्वास्थ और न्याय संबंधी चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य गाँव में नशे की वजह से बढ़ रही घरेलू हिंसा की रोकथाम, नशे की वजह से जमीनों की हो रही बिक्री की रोकथाम व स्त्रियों के जीवन में घरेलू हिंसा या अनदेखी की वजह से पनप रहीं मानसिक व यौन संबंधी बीमारियों से संबंधित जागरूक करना मुख्य उद्देश्य था। संदीप यादव द्वारा ग्राम मुड़िया में लगाई इस चौपाल में नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार व सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें इस संस्था की तरफ़ से कुछ अधिवक्ताओं को बुलाया गया जिन्होंने ग्रामवासियों की व्यक्तिगत व ज़मीनीं विवाद और अन्य समस्याओं को सुना और कई सुझाव दिए जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम मोहन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन युवाओं और स्त्रियों से जुड़े सामाजिक कार्यों को निरंतर करने वाली संस्था है। उनका उद्देश्य युवाओं को खेल व सामाजिक कार्यों हेतु युवाओं को जोड़ना है। संदीप यादव ने इस चौपाल में शहर बरेली से गुरु हरिकृष्ण मैटरनिटी होम से डॉ सतविंदर कौर को आमंत्रित कर एक मेडिकल कैम्प को भी लिखाया जिसमें न केवल निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया बल्कि स्त्रियों से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूक किया गया। संदीप यादव ने इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की मानसिक परेशानियों चिंताओं अवसाद बीमारियों से उन्हें उबारने हेतु जागरूक करने के लिए शहर बरेली से इनर इस्माइल केयर ग्रुप के निदेशक व लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार और सचिन श्याम भारती को बुलाया जिन्होंने ऊर्जा विज्ञान के माध्यम से आंतरिक ऊर्जा और तनाव प्रबंधन के विषय में लोगों को तमाम जानकारियां दी। संदीप यादव जोकि सीआरपीएफ में हैं! अपनी हर छुट्टी में इस तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं ताकि समाज से जुड़े रहें और अपनी पुस्तक लेखन यात्रा को निरंतर रख सकें। अभी तक दर्जन से अधिक वो अलग अलग गाँव में तहसील में चौपालों का आयोजन कर चुके हैं साथ ही संदीप यादव अभी तक नौ पुस्तकें लिख चुके हैं।