बरेली। नागरिक सुरक्षा वार्डेनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है। कल दिनांक 11 अक्टूबर को नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक व जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वार्डेनों को नागरिक सुरक्षा की महत्ता और इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। यह प्रशिक्षण केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है और दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि द्वितीय चरण 28 अक्टूबर से आरंभ होगा। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग, सैन्य विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी प्रतिभागियों को व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण का आयोजन अर्बन हाट स्थित हॉल में किया जा रहा है।