बरेली। जनपदीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बरेली में आयोजित की गई। जिसमें रिदम शर्मा जो बोल सुन नहीं सकती जनरल कैटेगरी में प्रतिभा कर 200मी 400मी और 400मी हर्डल में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्जा किया है वहीं रोहित भदोरिया ने 800 मी 1500 मी 3000 मी मैं अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए शानदार प्रदर्शन कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की 13 वर्षीय राधा ने सब जूनियर वर्ग में 200 मीटर 400 मीटर 600 मी में स्वर्ण पदक जीता है। मोहित शर्मा ने 110 मीटर हर्डल 400 मी हर्डल्स में स्वर्ण पदक एवं लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता काजल ने 3000 मी वॉक में स्वर्ण पदक एवं 1500 मीटर में कांस्य से पदक जीता। अंजलि मौर्य ने 100 मी हैंडल में स्वर्ण पदक एवं 100 मीटर और 200 मीटर में रजत पदक जीता है अर्जुन मैं 400 मीटर में रजत पदक जीता पुष्पेंद्र ने 200 मी में स्वर्ण पदक 400 मीटर में कांस्य पदक लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता प्रभांशु ने 800 मीटर में रजत पदक 1500 मीटर में कांस्य पदक जीता मनीष कश्यप ने 400 मी हर्डल्स में रजत पदक 100 मी हर्डल में रजत पदक जीता है 4 * 4,×100 रिले में एवं 4 * 400 रिले में स्वर्ण पदक जीता है सभी खिलाड़ी कोच अजय कश्यप के दिशा निर्देशन में निशुल्क प्रशिक्षण लेते हैं। आगे सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक संघ के सचिव गजेंद्र तोमर पुष्पेंद्र सिंह पंकज कुमार रंजीत गुर्जर सत्यम संजय सिंह बलवंत आदि ने शुभकामनाएं दी।