बदायूं। सदस्य विधान परिषद वागीश पाठक के प्रयास से जनपद के विभिन्न मार्गों के निर्माण को स्वीकृति मिली एमएलसी ने क्षेत्रीय जनता की मांग पर लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर विभिन्न मार्गों के निर्माण की मांग की थी जिस पर शासन ने विचारउपरांत स्वीकृति प्रदान की.. इन सड़कों के निर्माण में लगभग 44 करोड रुपए की लागत आएगी स्वीकृत हुए मार्गो में उस्मानपुर से मूतफाबाद जरेठा मार्ग, खंडुआ से रामनगर मार्ग, उस्मानपुर से जरैठा भौयस, खडुआ से कुबरी मार्ग सहित विभिन्न मार्गो की स्वीकृति मिली है!!एमएलसी वागीश पाठक ने संबंधित विभागों को जल्द काम शुरू करने के लिए निर्देशित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बदायूं के विकास में कोई कमी नहीं होगी बदायूं का चौमुखी विकास ही मेरा संकल्प और जल्द ही कई बड़ी सौगातें जनपद को मिलने बाली है!!एमएलसी वागीश पाठक के प्रयास से 36 मार्गो के निर्माण को 44 करोड रुपए की मिली सौगात