बदायूं। जिला बार एसोसिएशन में द्वितीय बैंड सेरेमनी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि शिव किशोर गौड जी अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि विवेक संगल जनपद न्यायाधीश एवं समस्त जुडिशल मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे। इस मौके पर नव अधिवक्ताओं को आई कार्ड वितरित किए गए तथा साथ ही न्यायाधीशों से बैंड पहनवाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई वहीं दूसरी ओर संदीप मिश्रा एडवोकेट पूर्व महासचिव द्वारा नव अधिवक्ताओं को डायरी भेंट की गई साथ ही पवन कुमार गुप्ता एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बदायूं द्वारा जिसकी वकालत को 45 वर्ष हो चुके हैं उन अधिवक्ताओं को शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन दिवाकर वर्मा एडवोकेट ने किया और कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार गुप्ता एडवोकेट रहे इस मौके पर नव अधिवक्ताओं के साथ-साथ शिव किशोर जी ने बैंड पहनते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा कि यह प्रोफेशन नोबल प्रोफेशन है यह बैंड कोई साधारण बैंड नहीं है इसकी गरिमा बनाए रखें साथ ही वकीलों को मिलने वाली योजनाओं के लाभों के बारे में बताया इसके साथ ही जनपद न्यायाधीशों के अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। साथ ही 3 साल से लगातार एडवोकेट जीत ठाकुर मीडिया प्रभारी जिला बार एसोसिएशन बदायूं को उनके ईमानदारी कर्मठ एवं बार एसोसिएशन के प्रति समर्पित कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। न्यूज़ कवरेज एवं सूचनार्थ एडवोकेट जीत ठाकुर मीडिया प्रभारी जिला बार एसोसिएशन बदायूं