बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) द्वारा रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स, बरेली में “वामा वेलनेस कैम्प” का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए डा० लाल पैथ लैब की सहभागिता से विशेष रियायती दरों पर विभिन्न स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई। इसमें शुगर, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, HB A1C, कोलेस्ट्रॉल, TSH, टीएलसी, डीएलसी, कैल्शियम, T3, T4 और हीमोग्लोबिन जैसी जाँचें शामिल थीं। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ संतुलित आहार, योग, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जानकारी दी। पुलिसकर्मियों को तनाव प्रबंधन, नींद सुधार और ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य संतुलन बनाए रखने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए। इस वेलनेस कैम्प का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से संतुलित और जनसेवा में तत्पर बनाए रखना है। वामा सारथी समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर पुलिस परिवारों के कल्याण में निरंतर प्रयासरत है।