बरेली। बदायूं रोड स्थित श्री बालाजी दरबार, करगैना से रविवार को दरबार के मुख्य व्यवस्थापक गिरीश गोस्वामी के नेतृत्व में 27वीं भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ एमएलसी ठाकुर महाराज सिंह, किसान नेता डॉ. रवि नागर एवं डॉ. पागरानी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा में 251 महिलाओं ने कलश उठाकर बालाजी महाराज की झांकी की शोभा बढ़ाई। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भक्तों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कपूर प्लाई बोर्ड के राज कपूर ने बाला जी की आरती उतारी और भक्तों को कोल्ड ड्रिंक वितरित की। वहीं श्री बालाजी इंटरप्राइजेज के ऋषि गुप्ता ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर जलपान की व्यवस्था की। सुभाष नगर चुंगी पर राजेश गोस्वामी ने श्रद्धालुओं पर फूल वर्षा की। श्यामतगंज में डॉ. विनोद अग्रवाल, लेखू मोटवानी और निखिल ट्रेडर्स ने बाबा को माल्यार्पण कर भक्तों को जलपान कराया। बिहारीपुर स्थित बालाजी भवन में अशोक अग्रवाल ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए भक्तों को छोले-हलवे का प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से प्रदीप गोस्वामी, संजीव गोस्वामी, किसान नेता राजेश शर्मा, निखिल अग्रवाल, रामप्रकाश शर्मा, राकेश कठेरिया, विजय चौहान, नौबत राम, विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।