बरेली। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी किए जाने पर शनिवार को डीडीपुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत शहर के कई गणमान्यजन शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र महामंत्री राकेश मिश्रा अनावा, प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट अनिल कुमार मौजूद रहे। संगठन ने केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दरों में कमी से व्यापारियों और जनता को सीधा लाभ मिलेगा। प्रदेश युवा अध्यक्ष सुनील खत्री ने बताया कि संगठन लंबे समय से जीएसटी दरों को कम करने की मांग कर रहा था, जिसे केंद्र ने गंभीरता से लेते हुए लागू किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की जीडीपी को गति देगा और व्यापारियों के लिए राहतकारी साबित होगा। धन्यवाद ज्ञापन में सुनील खत्री के साथ रवि गुप्ता, जैन सक्सेना, डॉ. नकुल यादव, मनोज देवल, रंजीत कुमार, शिवकुमार, राजकुमार, रचित साहू, अर्जुन साहू, राजकुमार सक्सेना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।