लखनऊ | किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU), लखनऊ में डॉक्टरों के सामने एक दुर्लभ चिकित्सा मामला सामने आया है। पूर्वांचल के 35 वर्षीय मरीज में स्त्री और पुरुष दोनों के जननांग पाए गए हैं। पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचे इस मरीज में जांच के दौरान कैंसर की भी पुष्टि हुई है। यूरोलॉजी विभाग के प्रो. डॉ. विश्वजीत सिंह ने बताया कि मरीज के वृषण (टेस्टिस) पेट के अंदर पाए गए, जबकि उसके शरीर में पुरुष जननांग (वृषण, प्रोस्टेट ग्रंथि और अर्ध विकसित शिश्न) के साथ ही महिला अंग (गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय) भी मौजूद हैं। बचपन में सर्जरी से मरीज को पूर्ण रूप से पुरुष या स्त्री बनाया जा सकता था, लेकिन परामर्श न लेने से अब यह समस्या बढ़कर कैंसर में बदल गई। डॉ. सिंह के अनुसार, फिलहाल मरीज की कीमोथेरेपी शुरू कर दी गई है। कैंसर का उपचार पूरा होने के बाद सर्जरी कर उसे पूर्ण रूप से पुरुष बनाया जाएगा। विशेषज्ञों ने कहा कि जन्म के समय बच्चों में जननांग की विकृति दिखे तो इसे छिपाने के बजाय डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। सही समय पर सर्जरी से बच्चा सामान्य जीवन जी सकता है और गंभीर बीमारियों से बच सकता है।