बदायूँ. शहर के भोलाधाम में आत्मा परमात्मा के विशुद्ध मिलन के प्रसंगों पर आधारित शरद पूर्णिमा महारास महोत्सव का आयोजन धूमधाम से 6 अक्टूबर सोमवार को शाम 7 बजे से किया जाएगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक आज श्रीराम नगर कालोनी में आयोजित की गयी.जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया. सभी तैयारियाँ जोरों पर चल रहीं हैं.जानकारी देते हुए महोत्सव के मुख्य संयोजक भागवत प्रवक्ता मुमुक्ष कृष्ण दद्दा जी महाराज ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम में श्री गोपीकांत युगल सरकार चरणानुरागी अनिरुद्ध कृष्ण उर्फ मनु भैया के मुखार बिंद से संगीतमयी भजनो की अमृत गंगा बहेगी. भव्य मंच बनाने की व्यवस्था कारीगरों को सौंप दी गयी है.कार्यक्रम सायं 7 बजे से शुरु होकर प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा. महोत्सव में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं होगा. सभी व्यवस्थाएँ निशुल्क रहेंगी. संत महात्माओं के बैठने की अलग से विशेष व्यवस्था की रहेगी. सभी धर्मानुरागी पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में आकर आनंद ले सकते हैं ,बैठक में महोत्सव समिति के डा. शैलेश पाठक, सूर्य प्रकाश वैश्य, अर्जुन कुमार गुप्ता, राजेश शर्मा, अजय कुमार मिश्रः, अमित रस्तोगी, डा. शैलेंद्र कुमार सिंह,अरुण कुमार मिश्रः,हरिओम रस्तोगी शीशे वाले,सुधा शर्मा, डा. उमासिंह गौर,राधिका शर्मा समेत अन्य सहयोगी गण मौजूद रहे.