वसंत कुंज यौन शोषण मामला: स्वामी चैतन्यानंद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

दिल्ली । वसंत कुंज में 17 छात्राओं के यौन शोषण मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी। आरोपी के खिलाफ जालसाजी और फर्जी नंबर प्लेट लगाने के दो अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को 27 सितंबर की रात आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च की 17 छात्राओं के साथ उसने छेड़छाड़ की। आरोपी स्वामी छात्राओं के साथ अल्मोड़ा के एक होटल में भी रुका था। इसकी पुष्टि पुलिस टीम ने वहां के स्टाफ से पूछताछ के बाद की। इस मामले में संस्थान की तीन वार्डन को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन पर छात्राओं की आवाज दबाने और स्वामी का बचाव करने का आरोप है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने छात्राओं के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और उन पर योग करते हुए तस्वीरें डालने का दबाव डालता था। बाद में इन्हीं तस्वीरों पर वह अश्लील टिप्पणियां करता था। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से 1000 से ज्यादा अश्लील चैट मिली हैं। इनमें से एक चैट में वह छात्रा से कहता है कि वह उसके पास सोने क्यों नहीं आई। एक अन्य चैट में वह दुबई के एक शेख का हवाला देकर छात्रा से संबंध बनाने की बात कहता है। पुलिस को इस तरह की कई आपत्तिजनक चैट मिली हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी छात्राओं को महंगे गिफ्ट, कपड़े, गहने और परफ्यूम भी देता था। पुलिस की पड़ताल से ये भी सामने आया है कि स्वामी छात्राओं को आश्रम से बाहर ले जाकर अश्लील हरकतें करता था और उन्हें दिल्ली व उत्तराखंड के अलावा विदेश भी ले गया था। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के आश्रम से आपत्तिजनक सामग्री, अश्लील सीडी, साहित्य और एक टॉय मिला है। साथ ही प्रधानमंत्री, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक नेता के साथ आरोपी की जाली तस्वीरें भी बरामद हुई हैं, जिन्हें एआई के जरिए तैयार कराया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं।